03 September 2025

ई-अधियाचन के लिए बनेगा समान प्रारूप

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में मंगलवार को हुई बैठक में अहम फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने की। बैठक में यह तय किया गया कि ई-अधियाचन के लिए अब एक समान प्रारूप तैयार किया जाएगा। इस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।



आयोग का मानना है कि इससे अधियाचन प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सकेगा। अधिकारियों ने जानकारी दी कि बुधवार तक प्रारूप की पूरी तैयारी पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद इसे विधिवत प्रस्तुत किया जाएगा। आयोग ने निर्णय लिया कि आगामी चार सितंबर को बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें गहन विचार-विमर्श के बाद इस पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी।