अगर आपका आयकर रिफंड 20 हजार रुपये से अधिक है तो आपको रिफंड मिलने में देरी हो सकती है। कारण, आयकर विभाग द्वारा ऐसे रिफंड की गहन छानबीन की जा रही है, जिसके चलते लंबा वक्त लग रहा है।
20 हजार से अधिक रिफंड वाले मामलों की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मैन्युअल तरीके से रिटर्न से जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है, जिसमें समय लग रहा है।
दरअसल बीते कुछ वर्षों के दौरान देखा गया है कि आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि नजदीक आने पर बड़ी संख्या में रिटर्न दाखिल किए जाते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में रिटर्न दाखिल किए गए, जिसका अंदाजा कुछ ऐसे भी लगाया जा सकता है कि करीब दो करोड़ रिटर्न आखिर के पांच दिनों के अंदर दाखिल किए गए। जब बड़ी संख्या में रिटर्न दाखिल किए जाते हैं तो उस वक्त गलत तरीके से रिफंड के दावे किए जाने की संभावना बढ़ जाता है। रिटर्न दाखिल करते वक्त निवेश व छूट के गलत दावे किए जाते हैं, जिससे रिफंड हासिल किया जा सके। इसलिए इस बार आयकर विभाग 20 हजार से अधिक के रिफंड वाले मामलों में गहन छानबीन कर रहा है।
छोटे रिफंड तेजी से किए जा रहे जारी
आयकर विभाग ने बताया है कि इस बार छोटे रिफंड (20 हजार से कम) तेजी से जारी किए जा रहे हैं। यही नहीं, यहां तक दावा किया जा रहा है कि छोटे मामलों में रकम कुछ घंटों में खातों में आ रही है। वहीं, कुछ मामलों में यह भी देखा गया है कि रिटर्न दाखिल होने के अगले दिन ही रिफंड जारी कर दिया गया।
ऑनलाइन देखें रिफंड की स्थिति
● www.incometax.gov.in वेबसाइट पर जाए।
● पैन और पासवर्ड से लॉगिन करें
● E-File > Income Tax Returns > View Filed Returns पर क्लिक करें।
● उसके बाद नवीनतम रिटर्न चुनें और View Details में रिफंड स्टेटस देखें।