पेरिस, एजेंसी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से आप जान सकेंगे कि आने वाले सालों में आपको कौन-कौनसी बीमारियां कब हो सकती हैं।
ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने 'डेल्फी2एम’ नाम एक ऐसा टूल विकसित किया है, जो आपकी उम्र, लाइफस्टाइल, आदतें और मेडिकल हिस्ट्री को देखकर यह बता सकता है कि आने वाले 10-20 साल में आपको कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं। यह टूल करीब एक हजार से ज्यादा बीमारियों की सटीक भविष्यवाणी कर सकता है।
यह मॉडल लार्ज लैंग्वेज मॉडल (एलएलएम) पर आधारित है। यह पूछे गए सवाल का जवाब ऐसे डाटा के आधार पर देता है, जो इसे पहले से सिखाया गया है। इसमें व्यक्ति की उम्र, जेंडर, बॉडी मास इंडेक्स, स्मोकिंग या शराब पीने की आदतें जैसी जानकारी को मिलाकर बीमारियों की भविष्यवाणी की जाती है। इससे कैंसर, दिल की बीमारियां, त्वचा रोग और अन्य क्रॉनिक बीमारियों का अनुमान लगाया जा सकता है। अभी इस मॉडल पर कई परीक्षण किए जा रहे हैं।
एआई का यह टूल बताता है कि आपको कब कौनसी बीमारी हो सकती है और कितना खतरा है। इससे डॉक्टर समय रहते लाइफस्टाइल सुधारने और रोकथाम के उपाय अपनाने की सलाह दे सकते हैं।
एक बार में मिलेगी पूरी रिपोर्ट
नया एआई टूल ‘डेल्फी‑2एम’ भविष्य में होने वाली बीमारियों का अनुमान लगा सकता है। फिलहाल यह तकनीक अभी ब्रिटेन के 4 लाख लोगों के मेडिकल डाटा पर आधारित है। भविष्य में इसे और विकसित किया जा सकता है। अभी चिकित्सकों को हर बीमारी के लिए अलग-अलग टेस्ट कराना पड़ता है, लेकिन ‘डेल्फी‑2एम’ से एक बार में पूरी रिपोर्ट मिल सकती है।
अन्य से काफी अलग
वैज्ञानिकों के अनुसार, 'डेल्फी2एम’ बाकी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हेल्थ टूल्स से कई मायने में अलग है। यह सिर्फ एक बीमारी नहीं, बल्कि 1258 बीमारियों के जोखिम का एक साथ विश्लेषण कर सकता है। इसे ब्रिटेन और डेनमार्क के नेशनल पेशेंट रजिस्ट्री से प्रमाणित किया गया है। यह बताएगा कि कितने वर्षों में बीमारी हो सकती है व इसकी संभावना कितनी है।