सोनभद्र/डाला, चोपन थाना क्षेत्र के कोटा गांव में एक निजी स्कूल पर शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो छात्रों की मौत हो गई। घटना में दो छात्राएं गंभीर रूप से झुलस गईं हैं।
हादसे के वक्त सभी नौंवी की क्लास में बैठकर पढ़ रहे थे। कोटा गांव में स्थित ब्रह्मदेव पब्लिक में शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे कक्षाएं चल रही थीं। नौंवी के छात्र-छात्राएं भी अपनी क्लास में बैठे थे। इसी बीच तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। कुछ देर बाद अचानक आकाशीय बिजली गिरी। नौंवी कक्षा में मौजूद 13 वर्षीय दीपक, 14 वर्षीय रेखा, 14 वर्षीय सोनमती और उसी क्लास में बैठे कक्षा तीन के छात्र आठ वर्षीय अरविंद झुलस गए। घटना के बाद विद्यालय में कोहराम मच गया। आनन-फानन में विद्यालय के लोग झुलसे छात्र-छात्राओं को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद दीपक और अरविंद को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से झुलसी छात्रा रेखा को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सोनमती का चोपन अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इनकी गई जान : नौंवी का छात्र 13 वर्षीय दीपक पुत्र स्व. शिवकुमार निवासी सनायडंडी, चोपन। तीसरी का छात्र आठ वर्षीय अरविंद पुत्र स्व. भगवान दास निवासी, तेलगुड़वा।
इनकी हालत गंभीर: नौंवी की छात्रा 14 वर्षीय सोनमती पुत्री पंचम गुप्ता, निवासी तेलगुड़वा। नौंवी की छात्रा 14 वर्षीय सोनमती पुत्री शिवलाल निवासी, तेलगुड़वा।