27 September 2025

50 से कम छात्र संख्या पर 270 हेडमास्टर को नोटिस

 




प्रयागराज। शैक्षिक सत्र 2025-26 में अब तक 50 से कम नामांकन वाले 270 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को बीएसए देवव्रत सिंह ने नोटिस जारी कर 30 सितंबर तक स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। सत्र शुरू होने के छह महीने बीतने को हैं लेकिन नामांकन में सुधार नहीं हो रहा। स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों को विद्यालय से जोड़ने, ड्रॉपआउट दर कम करने और नामांकन बढ़ाने के लिए विशेष गतिविधियां आयोजित की गई। इसके बावजूद बड़ी संख्या में विद्यालयों का प्रदर्शन निराशाजनक है।