महमूदाबाद। जिले का चर्चित बीएसए-शिक्षक विवाद में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार तीसरे दिन भी बच्चे विद्यालय में पढ़ने नहीं पहुंचे। विद्यालय में तैनात किये गये शिक्षामित्र और एआरपी ने विद्यालय समय से खोल दिया। ड्रेस पहनकर बच्चे विद्यालय तक गये लेकिन वह अंदर जाकर पढ़ने को राजी नहीं हुए। शिक्षकों ने समझाने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। बच्चों और अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक के समर्थन में प्रदर्शन किया। भारी धूप और गर्मी के चलते तीन बच्चे गश खाकर बेहोश हो गये। जिन्हें आनन-फानन में पुलिस की गाड़ी से निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया।
विकास खण्ड महमूदाबाद के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र कुमार वर्मा ने मंगलवार को सीतापुर बीएसए कार्यालय में बीएसए अखिलेश प्रताप को बेल्ट से पीट दिया था। प्रकरण के चौथे दिन भी विद्यालय के बाहर जमकर हंगामा हुआ। विद्यालय में सुबह ही शिक्षामित्र अनुराग श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। उन्होंने समय से विद्यालय खोल दिया। बच्चे ड्रेस पहनकर विद्यालय के बाहर पहुंचे लेकिन वह अंदर प़ढ़ने को राजी नहीं हुए। शिक्षामित्र ने बच्चों को बुलाया और अभिभावकों से बात की लेकिन कोई भी विद्यालय के अंदर जाने को तैयार नहीं हुआ। कई घंटे तक शिक्षामित्र विद्यालय में अकेले बैठे रहे और ग्रामीण विद्यालय के बाहर ख़ड़े रहे।
गर्मी में बेहोश हुए बच्चे, हडकंप : विद्यालय के बाहर खड़े बच्चे धूप में गश खाकर बेहोश हो गये। प्रीती पुत्री दिनेश, नरेन्द्र कुमार पुत्र राममनोरथ, सुनैना पुत्री शैलेश कुमार अचानक विद्यालय के बाहर बेहोश हो गये। ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें उठाकर पेड़ की छांव में लेटाया। गोडै़चा चौकी इंचार्ज शिवम सिंह के वाहन से उन्हें निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
भाजपा नेता ने की बात, नहीं माने ग्रामीण : विद्यालय को पुनः शुरू करने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्त मौके पर पहुंचे। उन्होने ग्रामीणों में बिस्कुट वितरित किये और स्कूल पुनः शुरू करने के लिए वार्ता की। कई घंटे तक चली वार्ता भी विफल रही। ग्रामीण बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार नहीं हुए। शिवकुमार गुप्त ने बताया कि ग्रामीणों से वार्ता का सकारात्मक हल मिला है। ग्रामीण तैयार हुए हैं। जल्द स्कूल शुरू हो जाएगा। बच्चों की शिक्षा का नुकसान नहीं होना चाहिए।
एडी बेसिक व एसडीएम ने दर्ज किए बीएसए के बयान: चर्चित हो चुके बेसिक शिक्षा अधिकारी और नदवा के प्रधानाध्यापक के बीच मारपीट प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच शुरू हो चुकी है। इसी को लेकर शुक्रवार को मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक(बेसिक) श्याम किशोर तिवारी, जिलाधिकारी की ओर से सिधौली उप जिलाधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जांच करने पहुंची। जिसके बाद इन अधिकारियों ने बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह से सवाल जवाब किए। जिसके बाद एडी बेसिक ने बीएसए के बयानों को दर्ज किया।
इसके साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेजों की जांच भी की गई। इस दौरान एडी बेसिक ने प्राथमिक विद्यालय के संस्पेंड सहायक अध्यापक संतोष वर्मा से भी वार्ता कर उनके बयानों को भी दर्ज किया है। एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने बताया निदेशक के द्वारा इस पूरे प्रकरण की जांच मुझे दी गई है। इसी को लेकर मैं शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय नदवा गया था। वहां मैंने बच्चों, ग्रामीणों, खंड शिक्षा अधिकारी सहित कई लोगों से बात की है। बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं इसको लेकर अभिभावकों और बच्चों को समझाने का प्रयास किया गया है। स्कूल में एआरपी और शिक्षकों को तैनात किया गया है। यदि बात वायरल हुए आडियो की बात करें तो इस आडियो की पुष्टि नहीं हुई है आज कल एआई के जरिए बहुत कुछ संभव है इस लिहाज के फॉरेंसिक जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष तक पहुंचा जा सकता है।
बीआरसी नहीं पहुंची निलंबित अध्यापिका: बेल्टकांड में सुर्खियों में आई सहायक अध्यापिका अवंतिका गुप्ता निलंबित कर दी गई थी। निलंबन आदेश के अनुसार उनको बीआरसी में पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करानी थी लेकिन वह शुक्रवार को बीआरसी नहीं पहुंची। बीईओ सीमा सिंह चौहान को उन्होने शुक्रवार को उपस्थित दर्ज नहीं कराई है। उन्होने बताया कि शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय नदवा में शिक्षामित्र के अतिरिक्त शिक्षक सद्गुरू और सुनील कुमार की तैनाती कर दी गई है।
एडी बेसिक ने की जांच, मांगे जवाब
मामले की जांच के लिए शासन से नामित सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा श्याम किशोर तिवारी शुक्रवार को महमूदाबाद पहुंचे। उन्होंने नदवा गांव पहुंचकर स्कूल की व्यवस्थाओं को समझा। जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की। एडी ने बेहोश हुए छात्रों से भी बात की। ग्रामीणों पहले तो एडी बेसिक से बात करने को तैयार नहीं हुए। एडी बेसिक के मनाने के बाद ग्रामीणों से बात रखी। ग्रामीणों ने एडी बेसिक को बताया कि बच्चों की शिक्षा का नुकसान नहीं होना चाहिए। एडी ने स्कूल में बीईओ सीमा चौहान से पूरे मामले की जानकारी ली और सहायक अध्यापिका अवंतिका गुप्ता को भी फोन कर अपना जवाब भेजने के निर्देश दिए। सहायक निदेशक ने बताया कि शासन से मिले आदेश के क्रम में गांव आए थे। ग्रामीणों से बात की है। प्रथम दृष्टया कुछ नहीं कहा जा सकता है। स्कूल को पुनः शुरू करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
प्रधानाध्यापक की जमानत खारिज
सीतापुर। बीएसए पर बेल्ट से हमला करने वाले प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा को न्यायालय से राहत नहीं मिल पाई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने खारिज की प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा की याचिका कर दी।