27 September 2025

शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन के समय घटित घटनाओं का संज्ञान लेने के सम्बन्ध में महानिदेशक को अधिकारी संघ ने लिखा पत्र

 विषयः-शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन के समय घटित घटनाओं का संज्ञान लेने के सम्बन्ध में।


उपर्युक्त विषयक जनपद सीतापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर कार्यालय में दिनांक 23.09.2025 को सायं 04:00 बजे प्राथमिक विद्यालय नंदवा ब्लॉक महमूदाबाद जनपद सीतापुर में प्रधानाध्यापक श्री बिजेन्द्र कुमार वर्मा की सुनवाई के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन के समय घटित घटना की कार्यकारिणी की बैठक में घोर निन्दा की गई, एवं कार्यकारिणी के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है, कि आये दिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ इस तरह की घटनायें हो सकती हैं. जिससे शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकारियो में व्यापक रोष व्यक्त किया जा रहा है।


साथ ही सानुरोध अवगत कराना है कि एक फोटो का इस्तेमाल करके सोशल मीडिया पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के चरित्र पर सवाल उठाया जा रहा है जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ में खड़ी महिला उनकी धर्म पत्नी है शेष अन्य महिला शिक्षिकायें है। उनकी धर्म पत्नी को शिक्षिका बताकर दुष्प्रचारित करना महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध है तथा किसी भी महिला शिक्षिका के साथ नाम से सोशल मीडिया पर प्रचारित करना महिला शिक्षक के सम्मान के विरुद्ध है जो अत्यन्त अशोभनीय है। कार्यकारिणी द्वारा उक्त कृत की भी घोर निन्दा की गई है।


अतः अनुरोध है कि ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए व्यापक एवं त्वरित उपाय किया जाना अति आवश्यक है। कार्यकारिणी द्वारा यह भी अनुरोध किया जाता है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर के साथ हुए अशोभनीय घटना की एक उच्च स्तरीय जाँच कमैटी गठित कर प्रकरण की जाँच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सम्पादित की जायें, तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी प्रदान की जाये।