27 September 2025

प्रधानाध्यापक के समर्थन में उतरे लोग, ज्ञापन और तहरीर दी

सीतापुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह पर उनके दफ्तर में बेल्ट से हमला करने के आरोप में जेल भेजे गए प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा की तरफ से मैदान में पूर्व पालिकाध्यक्ष सीतापुर व अधिवक्ता आशीष मिश्र आ गए हैं। उन्होंने डीएम को मिलकर ज्ञापन और तहरीर सौंपकर कार्यवाही की मांग की। तहरीर में आरोपी शिक्षक को पीटने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।


बता दें कि बीएसए के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद बीएसए और उनके सहयोगियों द्वारा पलटवार किया गया था। जिसमें आरोपी शिक्षक को भी बुरी तरह से पीटा गया, आरोपी शिक्षक ने भी अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही थी।


उधर, बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के सदस्य पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अपनी महिला मित्र की फर्जी उपस्थिति लगाने से इनकार करने पर प्रधानाध्यापक का उत्पीड़न करने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर अखिलेश प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया जाये। उन्हें पद से बर्खास्त किया जाये।


ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग, प्रयागराज - अध्यक्ष पद हेतु विज्ञापन जारी

ये भी पढ़ें - ज्ञापन : अपनी महिला मित्र अध्यापक की फर्जी उपस्थिति लगाने से इनकार करने पर प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेन्द्र कुमार वर्मा का उत्पीड़न करने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर अखिलेश प्रताप सिंह के विरूद्ध आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने तथा पद से बर्खास्त करते हुए अपने कर्तव्य निर्वाहन के लिए उत्पीड़न झेलने वाले प्रधानाध्यपक को सम्मानित करने के सम्बन्ध में-