जैसा कि आप सभी अवगत हैं, पदोन्नति एवं समायोजन से संबंधित मामले की अगली सुनवाई दिनांक 28 अक्टूबर को निर्धारित है।
इससे पूर्व हमें याचिका दाखिल करनी है। अतः जो साथी इसमें सहभागिता कर सकते हैं, उनके विषय में निम्न जानकारी दी जा रही है:
1. प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक अथवा प्रधानाध्यापक
• यदि आपके पास उच्च प्राथमिक स्तर का TET उत्तीर्ण प्रमाण है, तो आप इस याचिका से अवश्य जुड़ें।
• यदि न्यायालय से अनुकूल आदेश प्राप्त हुआ, तो आपको TET दोबारा देने की चिंता नहीं करनी होगी।
2. 69000 भर्ती के अभ्यर्थी
• जिनका सेवा काल आगामी माह (अक्टूबर) में पूर्ण हो रहा है, वे अब सहभागिता हेतु पात्र हैं।
3. 72825 भर्ती के अभ्यर्थी
• जिन्हें चयन-वेतनमान मिलने जा रहा है।
• ध्यान रहे, पदोन्नति का अवसर अगले वर्ष होगा, अतः यह याचिका आपको दोनों प्रकार का लाभ पहुँचा सकती है।
4. 68500 MRC के अभ्यर्थी
• चूँकि आपका सेवा काल सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पूर्ण अवधि के रूप में गिना जाएगा, इसलिए आप भी इस प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं।
#rana