27 September 2025

एकल व शिक्षक विहीन हुए विद्यालयों के शिक्षकों की उनके मूल विद्यालय में वापसी हेतु ऑर्डर प्रेषित।

 

शाहजहांपुर घर वापसी

कार्यालय आदेश


उ०प्र० सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा अपने कार्यालय पत्रांक-बे०शि०प० 7395/2025-26 दिनांक 30 जून 2025 एवं पत्रांक-बे०शि०प०/10646/2025-26 दिनांक 08.08.2025 के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं को अन्तः जनपदीय स्थानान्तरित किया गया। उक्त के कम में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय पत्रांक-5073-80/2025-26 दिनांक-03.07.2025 एवं पत्रांक-प्रबन्ध/7228-32/2025-26 दिनांक 11.08.2025 द्वारा जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्थानान्तरित शिक्षक / शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने की कार्यवाही समयान्तर्गत पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। उक्त के कम में स्थानान्तरित शिक्षक / शिक्षिकाओं को कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराये जाने की कार्यवाही पूर्ण की गयी।


पुष्टि रूप से संज्ञान में आया है कि उक्त प्रक्रिया में जनपद के कतिपय विद्यालय एकल एवं शिक्षक विहीन हो गये है, जिसके कारण विसंगति उत्पन्न हो रही है।


अतः समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि जिन शिक्षक / शिक्षिकाओं के स्थानान्तरण / समायोजन से विद्यालय एकल अध्यापकीय एवं शिक्षक विहीन हो गये है। उक्त शिक्षक / शिक्षिकाओं को तत्काल उनके मूल विद्यालय में वापस लाने की कार्यवाही तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।