रायबरेली, । एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को शिक्षक ने क्लास के अंदर बड़ी बेरहमी से पीटा। इसकी जानकारी छात्र के घरवालों को हुई तो उन्हें स्कूल प्रबंधक से इसकी शिकायत की। कोई कार्रवाई न होने पर परिजनों ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
ये भी पढ़ें - जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सीतापुर को निलंबित किए जाने की खबर भ्रामक एवं असत्य: बेसिक शिक्षा विभाग ने की पुष्टि
ये भी पढ़ें - जनपद में 30 सितंबर को अवकाश घोषित आदेश
नसीराबाद थाना क्षेत्र के चंदाबाहीपुर गांव के रहने वाले छात्र करण कुमार पुत्र भोला कस्बे के एक निजी स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। बुधवार को विद्यालय आया था लेकिन हिन्दी की किताब भूल गया था। अध्यापक ओम प्रकाश शुक्ला जब कक्षा में पहुंचकर बच्चों से जानकारी ली की कौन-कौन से बच्चे किताब लेकर नहीं आए है। अध्यापक व छात्र के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद नाराज शिक्षक ने छात्र को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए डंडों से जमकर पिटाई की।