27 September 2025

संशोधन-NMMS 2026-27 में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज, (अन्तिम तिथि 04/10/2025)* *।।अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण।।

 *संशोधन----* *(अन्तिम तिथि 04/10/2025)* 

*।।अति आवश्यक एवं महत्वपूर्ण।।*


*NMMS 2026-27 में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज....* 


Website- www.entdata.co.in

 *STEP-1 REGISTRATION* 


  

अभ्यर्थी अपना नाम, पिता का नाम एवं माता का नाम अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में भरें एवं नाम के पहले श्री/श्रीमती/कुमार/ कुमारी न लगाएं। फॉर्म को हिंदी में न भरें।


1-अभ्यर्थी का नाम-

2- बच्चे का आधार कार्ड नम्बर-

3- OTR NO (यदि अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में NSP के पोर्टल पर One Time Registration किया गया है तो OTR NO भरें। *(Blank छोड़ दीजिए)* 

4- बच्चे की जन्मतिथि- (अंको में एवं शब्दों में)

5- पिता का नाम-

6- माता का नाम-


लिंग- पुरुष/महिला

अभ्यर्थी का निवास स्थान- ग्रामीण/शहरी


बच्चे की जाति-

बच्चे का जाति प्रमाण पत्र क्रमांक-

एवं प्रमाण पत्र जारी दिनाँक-


यदि बच्चा दिव्यांग है तो दिव्यांगता का चयन कर उसका दिव्यांग प्रमाणपत्र का क्रमांक- एवं जारी दिनाँक डाल दीजिए अन्यथा छोड़ दीजिए


यदि बच्चा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित है तो प्रमाणपत्र क्रमांक एवं जारी दिनाँक डाल दीजिए अन्यथा छोड़ दीजिए


पत्र व्यवहार का पता- गांव का नाम, पोस्ट ऑफिस का नाम, तहसील का नाम

जिला- 

पिनकोड-

मोबाइल नंबर-

Email id-


संस्था का नाम- विद्यालय का नाम

संस्था का पता- विद्यालय के गांव का नाम

जिला- 

पिनकोड-

संस्था का प्रकार जहाँ अभ्यर्थी कक्षा 8 में पढ़ रहा हो- राजकीय/स्थानीय निकाय (परिषदीय)/अशासकीय सहायता प्राप्त

(परिषदीय विद्यालयों के बच्चों हेतु स्थानीय निकाय परिषदीय सेलेक्ट करेंगे)


विद्यालय जिस क्षेत्र में स्थित हो- ग्रामीण/ शहरी


माता/ पिता / अभिभावक की कुल आय- अंको में

आय प्रमाण पत्र क्रमांक-

एवं प्रमाणपत्र जारी दिनाँक-


परीक्षा का माध्यम- हिन्दी/ अंग्रेजी


परिवार में कुल सदस्यों की संख्या-(अभ्यर्थी को मिलाकर)

कुल भाईयों की संख्या-

कुल बहनों की संख्या-


पिता का व्यवसाय- 

पिता की शैक्षिक योग्यता-


माता का व्यवसाय-

माता की शैक्षिक योग्यता-


इसके बाद स्थान डालकर आप FINAL SUBMIT कर देंगे ,करने के बाद आपको Registration नंबर मिल जाएगा।


 *STEP-2* 

इसके पश्चात आप main page में STEP-2 में डाउनलोड स्कूल certificate में जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर school certificate Download कर लेना है।

इसके पश्चात उस स्कूल सर्टिफिकेट में बच्चे के कक्षा-7 का प्रतिशत,बच्चे के हस्ताक्षर ,संस्था के हेड के हस्ताक्षर मुहर के साथ, मोबाइल नंबर डालकर रख लेना है।


 *STEP-3* 

(सभी Document को upload करने के लिए आपको हरबार REGISTRATION नंबर डालना होगा इसके बाद आप सम्बंधित DOCUMENT अपलोड करेंगे)


अब आप main page में ही *STEP-3 में* जाकर सभी Document upload करने है

1-School certificate (जिसकी साइज 150 kb से कम हो)

2- अभिभावक का आय प्रमाण पत्र(जिसकी साइज 150 kb से कम हो)

3- बच्चे की फ़ोटो (जिसकी साइज 30 kb से कम हो)

4- बच्चे के हस्ताक्षर (जिसकी साइज 30kb से कम हो)


 *STEP-4*

इसके पश्चात आप STEP-4 में जाकर निम्न डॉक्यूमेंट अपलोड करेंगे-

1- बच्चे का जाति प्रमाणपत्र (जिसकी साइज 150 kb से कम हो)

2- दिव्यांग प्रमाणपत्र

3- स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित प्रमाणपत्र


 *STEP-5*

अब आपको step-5 में जाकर FINAL PRINT में जाकर REGISTRATION NUMBER डालकर क्लिक कर देना है एवं फाइनल फॉर्म का प्रिंट ले लेना है *फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 04 OCTOBER 2025 है।* 

यदि किसी प्रकार का कोई संशोधन हो तो अंतिम तिथि के पश्चात संशोधन तारीखों (05 october से 07 october 2025) में संसोधन कर सकते है।