सीतापुर के प्रधानाध्यापक एक सज्जन और कर्मठ विद्वान अध्यापक है और जो कुछ भी घटनाएं हुए वो कोई साधारण घटना क्रम न होकर उनके विरुद्ध साजिश का ही परिणाम थी पहले उनके विद्यालय के सहायक को निलम्बित किया गया फिर उनसे नियमों को दरकिनार कर अटैच की की गई सहायक अध्यापिका की उपस्थिति को लेकर बिना उपस्थित प्रमाण पत्र दिए प्रमाणित करने की लिए कहा गया निश्चय ही मानसिक रूप से उनका शोषण किया गया और जो भी घटना हुई उसमें उनका कोई दोष नहीं दोष सरासर सीतापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का है उनकी शैक्षिक योग्यता और उनका अनुभव प्रधानाध्यापक पद का बहुत ही उत्तम रहा है