27 September 2025

शिक्षा सेवा आयोग अध्यक्ष का इस्तीफा


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने सालभर में ही पद छोड़ दिया है। उन्होंने 22 सितंबर को शासन को इस्तीफा भेजा था जो स्वीकार कर लिया गया। आयोग के सदस्य और रामसुचित ने कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया। 

 उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने सालभर में ही पद छोड़ दिया है। उन्होंने 22 सितंबर को शासन को अपना इस्तीफा भेजा था जो शुक्रवार को स्वीकार कर लिया गया। शुक्रवार को ही दोपहर बाद आयोग के वरिष्ठतम सदस्य और न्यायिक सेवा के अधिकारी रहे रामसुचित ने प्रो. कीर्ति पांडेय से कार्यवाहक अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण कर लिया। बड़ी उम्मीदों के साथ अध्यक्ष बनकर आईं प्रो. कीर्ति पांडेय ने वैसे तो व्यक्तिगत कारणों से अध्यक्ष पद से त्याग पत्र देने की बात लिखी है लेकिन उनकी असमय विदाई के पीछे आयोग के अंदरखाने की गुटबाजी और उनके काम न कर पाने को बड़ा कारण बताया जा रहा है। इस्तीफा स्वीकार होने के तुरंत बाद शुक्रवार हो ही नए अध्यक्ष के चयन के लिए विज्ञापन भी जारी हो गया।

वहीं दूसरी ओर कार्यभार ग्रहण करने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष रामसुचित ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं और कहा कि सर्वप्रथम शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में विज्ञापन संख्या 51 के तहत अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 910 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार करवाना है। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (पीजीटी) के 624 पदों पर भर्ती के लिए 15 व 16 अक्तूबर और प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 3539 पदों पर भर्ती के लिए 18 व 19 दिसम्बर को प्रस्तावित परीक्षाओं के आयोजन के साथ ही उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा आदि विभागों से अधियाचन शीघ्र प्राप्त कर विज्ञापन की कार्यवाही करना है।