27 September 2025

सीतापुर का मामला : प्रधानाध्यापक के समर्थन में आए मंत्री आशीष पटेल

 


लखनऊ। सीतापुर में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह व प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा का मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है। इस मामले में शुक्रवार को प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल भी प्रधानाध्यापक के समर्थन में आए।



साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह से बात की। प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि सीतापुर का शिक्षक प्रकरण बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। शिक्षक बृजेंद्र वर्मा जो कि कर्मठ, ईमानदार और नियमित विद्यालय जाने वाले शिक्षक थे। उनको इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि उन्होंने अपना आपा खो दिया। मात्र 20 सेकंड की वीडियो क्लिप के आधार पर शिक्षक को एकतरफा दोषी ठहरा देना न्याय उचित नहीं है। बीएसए ऑफिस में प्रवेश करने से लेकर अंत तक की सारी सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर जो भी दोषी हो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। आखिर वो कौन सी परिस्थितियों उत्पन्न हुईं, जिससे एक शिक्षक यह कृत्य करने पर मजबूर हुआ, जिसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने लिखा कि इस संबंध में मेरी वार्ता बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि घटना की निष्पक्ष जांच होगी और प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। दूसरी तरफ शुक्रवार को सुबह से ही बीएसए को भी निलंबित करने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही।


हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग ने इससे इन्कार किया। वहीं मामला सुल्झता न देख शनिवार को विभाग के बड़े अधिकारी सीतापुर जा सकते हैं