आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को पूर्व निर्धारित एजेंडे के तहत अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा जी की अध्यक्षता में अध्यापकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु आयोजित बैठक में डिजिटल अटेंडेंस लागू करने से पूर्व से संगठन की ओर से निम्न सुझाव/प्रस्ताव प्रस्तुत कर विचार करने की मांग की गई।
1-शिक्षकों को blo duty सहित सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त किया जाये।
2- 31 अर्जित अवकाश एवं अर्ध दिवस आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किये जायें।
3-शिक्षकों से विकल्प लेकर उनके आवास के निकटतम विद्यालयों में तैनात किया जाये।
4-अन्य जनपदों में कार्यरत शिक्षकों को उनके गृह जनपदों में स्थानांतरित किया जाये।
5-माध्यमिक शिक्षकों की भांति बेसिक शिक्षकों को भी शत प्रतिशत प्रोन्नति वेतनमान का लाभ दिया जाये।
6-बिना स्पष्टीकरण शिक्षकों का वेतन एवं वेतनवृद्धि रोकने की कार्यवाही न की जाये।
7- विद्यालय में उपस्थिति सुबह एक बार दर्ज कराई जाये तथा इसके के लिए न्यूनतम एक घंटे का समय दिया जाये।
8- इसके अतिरिक्त विलम्ब की दशा में विलंबित समय की गणना करते हुए 6 घंटे पूर्ण होने पर उसे CL में समायोजित कर दिया जाये।
9-फेस रिकॉग्नाइजेशन आधारित अटेंडेंस व्यवस्था न लागू की जाये।
10- कंप्यूटर ऑपरेटर/लिपिक की नियुक्ति की जाये।
11- कोरोना काल में बढ़ाए गए समय को पूर्ववत किया जाये।
12- अवकाश तालिका में अंकित महापुरुषों की जयंतियों को कार्यदिवस मानकर इनको अवकाश तालिका से हटाया जाये।
अरुणेंद्र कुमार वर्मा
प्रदेश महामंत्री
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल(पूर्व माo) शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश

