13 November 2025

अनुदानित मदरसों के शिक्षक आयोग से भर्ती होंगे!


लखनऊ। अनुदानित मदरसों के शिक्षकों की भर्ती के नियमों में बदलाव हो सकता है। इनकी भर्ती प्रबंधन से न करवाकर शिक्षा सेवा चयन आयोग से करवाई जा सकती है। प्रदेश में 561 अनुदानित मदरसे हैं, जिनमें 9 हजार से ज्यादा शिक्षक कार्यरत हैं। अब तक इनकी भर्ती की जिम्मेदारी मदरसा प्रबंधन की थी। सूत्रों के मुताबिक इस प्रक्रिया में बदलाव के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है।