लखीमपुर खीरी। 3106 परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से शुरू होंगी। इनमें प्रयोग होने वाले प्रश्नपत्रों की जिम्मेदारी डायट के प्रधानाध्यापक, बीईओ और बीएसए को प्रश्नपत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो पालियों में परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।
परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 28 नवंबर से तीन दिसंबर तक होगी। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक होगी। लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी, जबकि मौखिक परीक्षा का समय प्रधानाध्यापक अपनी सुविधा अनुसार तय करेंगे।
कक्षा एक की परीक्षा मौखिक होगी। कक्षा दो और तीन में लिखित व मौखिक परीक्षा 50-50 प्रतिशत भारांक के साथ होगी। वहीं कक्षा चार और पांच में लिखित परीक्षा का वेटेज 70 प्रतिशत और मौखिक का 30 प्रतिशत होगा। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा केवल लिखित आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय, अति लघु उत्तरीय, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे। सभी प्रश्नपत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) स्तर पर तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को समय से उपलब्ध कराए जाएंगे।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह ने इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा से संबंधित सभी अभिलेख, प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिकाएं, प्राप्ति व वितरण रजिस्टर विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखे जाएंगे।
अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने के दिन विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं अभिभावकों और विद्यार्थियों को दिखानी होंगी। विद्यालय स्तर पर परीक्षा की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी, जबकि ब्लाक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी और जिला स्तर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी रहेंगे।

