13 November 2025

दो बाइकें भिड़ीं, प्रधानाध्यापक की मौत

 हसनपुर। गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब चार बजे बुलंदशहर मार्ग पर दो बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में जयतौली परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार (40) की मौत हो गई। गढ़मुक्तेश्वर के रहने वाले प्रधानाध्यापक स्कूल की छट्टी के बाद घर लौट रहे थे। हादसे में दूसरे बाइक सवार की भी मौत होना बताया जा रहा है।




हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर निवासी वीरेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालय जयतौली में प्रधानाध्यापक थे। वह बुधवार दोपहर तीन बजे स्कूल की छुट्टी के बाद बाइक से घर जा रहे थे। करीब चार बजे गढ़मुक्तेश्वर के पास बुलंदशहर मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई जिसमें वीरेंद्र कुमार की मौत हो गई। मौत की सूचना परिजनों में और शिक्षकों में रोष व्याप्त है। मृतक ने अपने पीछे तीन बच्चे छोड़े हैं।




सूचना मिलते ही बीईओ गंगेश्वरी अनिल कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह समेत कई शिक्षक मृतक शिक्षक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। मामले में पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। उधर, बताया जा रहा है कि जिस बाइक ने प्रधानाध्यापक की बाइक में टक्कर मारी थी। उस बाइक पर सवार व्यक्ति की भी मौत हो चुकी है।

शिक्षा के प्रति थे समर्पित


g प्राथमिक शिक्षक संघ गंगेश्वरी के ब्लॉक अध्यक्ष रामवीर सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक वीरेंद्र सिंह बहुत ही ईमानदार एवं शिक्षा के प्रति समर्पित थे। वह रोजाना घर से करीब 30 किलोमीटर की दूरी तय करके अपने विद्यालय आते थे। उन्होंने हमेशा बच्चों और शिक्षकों को बेहतर तरीके से शिक्षा पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। वह पहले गढ़मुक्तेश्वर से गंगा तटबंध मोहम्मदाबाद जीरो पॉइंट से होते हुए जयतौली पहुंचा करते थे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह है गंगा एक्सप्रेसवे वाले रास्ते से होकर सफर करते थे।

सड़क हादसे में घायल युवक की मौत : हसनपुर।

सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में शोक है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बाईखेड़ा निवासी सतीश (26) शनिवार को खेत से भैंसा बुग्गी की चपेट में आकर घायल हो गए थे। घायल का मेरठ में उपचार कराया जा रहा था। सोमवार शाम को उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में शोक है। मृतक ने अपने पीछे तीन बच्चे छोड़े हैं।