13 November 2025

प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापिका को प्रधानाध्यापक का वेतन देने के मामले में सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज

 

प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रधानाध्यापिका को प्रधानाध्यापक का वेतन देने के मामले में सरकार की पुनर्विचार याचिका खारिज 


1. दिनांक 09.10.2025 की कार्यालय रिपोर्ट से यह स्पष्ट होता है कि इस पुनर्विचार याचिका (Review Petition) में पाई गई त्रुटियाँ/कमियाँ 29.08.2025 को पुनर्विचार याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता को सूचित कर दी गई थीं, परंतु आज तक उन त्रुटियों का निराकरण नहीं किया गया है।


2. अतः, यह पुनर्विचार याचिका तथा इसके साथ दायर की गई सभी इंटरलोक्यूटरी आवेyदन (IAs) केवल इसी आधार पर अस्वीकृत (Rejected) की जाती हैं।