13 November 2025

समय से 15 मिनट पहले स्कूल बंद मिलने पर 10 शिक्षकों का वेतन रोका

 

बिजनौर। परिषदीय स्कूलों की छुट्टी के समय तीन बजे से 15 और 10 मिनट पहले स्कूल बंद मिलने पर दो स्कूलों के 11 शिक्षक का बीएसए ने वेतन रोक दिया है। इसके अलावा नहटौर के कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका मुक्ता जैन के साढ़े नौ बजे अनुपस्थित मिलने पर उनका भी वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है।




बीएसए सचिन कसाना ने बताया कि वर्तमान में विद्यालयों का संचालन सुबह नौ से तीन बजे तक किया जा रहा है। कोतवाली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मक्खूवाला का दोपहर 2.45 बजे निरीक्षण किया गया। यह विद्यालय बंद मिला। उन्होंने प्रधानाध्यापक अमित कौशिक, सहायक अध्यापक मीना ठाकुर, संजय कुमार एवं श्वेता राठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा 2.50 बजे प्राथमिक विद्यालय भोगली भी बंद मिला। उन्होंने प्रधानाध्यापिका ज्योति, सहायक अध्यापक इंद्रराज, अजय कुमार और नीतू रानी का एक दिन का वेतन तथा शिक्षामित्र राज रानी और शीतल का एक दिन का मानदेय रोकने की कार्रवाई की है। नोटिस का संतोषजनक दबाव नहीं देने पर निलंबन की चेतावनी दी है।