14 November 2025

समायोजन 3.0: बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के अन्तः जनपदीय (Intradistrict) स्थानान्तरण/समायोजन के संबंध में

 *समायोजन 3.0* की मुख्य बातें..


* छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों की संख्या की गणना होगी आवश्यकता से अधिक शिक्षक वाले विद्यालय और आवश्यकता से कम वाले विद्यालय को चिन्हित किया जाएगा 

अर्थात समायोजन 1.0 और समायोजन 2.0 जैसा समायोजन 3.0 है।

* कम से कम विद्यालय में *02 शिक्षक अनिवार्य* रूप से रहेंगे।

* इस बार स्वैच्छिक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

* समायोजन *जूनियर का होगा या सीनियर का* ये भी स्थिति स्पष्ट नहीं है ।