Prayagraj प्राथमिक विद्यालय संजैला के सहायक अध्यापक पंकज कुमार दूबे के साथ मारपीट की घटना से नाराज प्राथमिक शिक्षक संघ ने बृहस्पतिवार को बीआरसी में प्रदर्शन किया। आरोपी प्रधान और साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की। चेतावनी दी कि 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं हुई तो बेमियादी हड़ताल होगी।
सहायक अध्यापक पंकज कुमार दूबे का आरोप है कि बृहस्पतिवार को साढ़े11 बजे सुबह नेवढि़या प्रधान अजय कुमार बिंद अपने साथियों संग स्कूल आए। कुछ काम कराने के लिए पैसे की मांग की। मना करने पर अभद्रता और मारपीट की। इस बीच स्कूल के अभिलेख फाड़ दिए और फर्नीचर तोड़े। प्राथमिक शिक्षक संघ मेजा इकाई के अध्यक्ष मनीष तिवारी ने कहा कि शिक्षक के साथ की गई मारपीट कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस को आरोपी प्रधान और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई।
प्रधान अजय कुमार बिंद ने बताया कि शिक्षक समय से स्कूल नहीं आते हैं। उन्हें समय से स्कूल आने को कहा जा रहा था कि शिक्षक पंकज दूबे ने मारपीट की। मेजा थाने के इंस्पेक्टर दीनदयाल सिंह ने बताया कि स्कूल में घुसकर शिक्षक के साथ की गई मारपीट के मामले में नेवढि़या के प्रधान अजय कुमार बिंद और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

