प्रयागराज। लोक सेवा आयोग की ओर से प्रशासनिक सुधार विभाग उत्तर प्रदेश में इंस्पेक्टर राजकीय कार्यालय के पद पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित साक्षात्कार में उपस्थित अभ्यर्थियों का प्राप्तांक एवं कटऑफ अंक शुक्रवार को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक एवं जन्मतिथि के माध्यम से प्राप्तांक एवं कट आफ अंक देख सकेंगे। वहीं, आयुष विभाग (आयुर्वेद) में प्रोफेसर के चार पदों के प्राप्तांक एवं कटआफ अंक शुक्रवार को जारी होंगे। कटआफ 14 से 21 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। कटऑफ व प्राप्तांक 21 नवंबर तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

