14 November 2025

धनतेरस के बाद पहली बार सोना तीन हजार रुपये चढ़ा


नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिका में शटडाउन खत्म होने का सीधा असर सोने और चांदी के दाम पर देखा गया। दिल्ली में गुरुवार को इनके दाम धनतेरस के बाद एक दिन में सबसे अधिक उछले। सोना तीन हजार रुपये की छलांग लगा 1.30 लाख के पार हो गया। चांदी भी 7,700 रुपये बढ़कर 1.69 लाख रुपये/किलोग्राम हो गईं।



अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार तीसरे दिन बढ़त जारी रही और यह बुधवार के 1,27,900 रुपये के भाव से उछलकर 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। धनतेरस को सोना 1,32,400 के स्तर तक पहुंचा था। इसके बाद इसमें तेज गिरावट का दौर शुरू हुआ। चांदी बीते तीन दिन में 15,700 रुपये उछल चुकी है। 14 अक्तूबर को यह सर्वकालिक उच्चस्तर 1.85 लाख तक पहुंची थी।