लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था लागू किए जाने से पहले उनसे सुझाव लिए गए। गुरुवार को अपर मुख्य सचिव, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा के साथ शिक्षकों की बैठक हुई।
अपर मुख्य सचिव की ओर से शिक्षकों के सामने उपस्थिति मॉड्यूल रखा गया, जिसमें प्रधानाध्यापक को स्कूल शुरू होने के एक घंटे के भीतर शिक्षकों की उपस्थिति, अनुपस्थिति और अवकाश की ऑनलाइन जानकारी भरनी होगी। शिक्षकों ने कहा कि पहले एक कैलेंडर वर्ष में 31 उपार्जित व अर्द्ध आकस्मिक अवकाश की सुविधा दी जाए। शिक्षकों से विकल्प लेकर उन्हें उनके आवास के निकट के विद्यालय में तैनाती दी जाए। शिक्षकों को उनके गृह जनपद में तैनाती देने की व्यवस्था की जाए।

