शादी से पहले शिक्षक पर दहेज का मुकदमा दर्ज


प्रयागराज |

झूंसी की रहने वाली एक युवती की शादी जौनपुर के एक सहायक शिक्षक से तय हुई। दहेज और पीईटी में युवती के कम अंक आने पर दूल्हे ने पेच फंसा दिया है।


इस मामले में युवती के पिता ने महिला थाने में सहायक शिक्षक समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि एक साल पहले शादी तय की और दहेज में पांच लाख नगद और 50 हजार का सामान ले लिया। इसके बाद कार की मांग करने लगे। आरोप लगाया कि वर पक्ष का कहना था कि दूल्हा सरकारी नौकरी करता है। इसलिए नकदी के अलावा शादी में बतौर दहेज कार भी मिलनी चाहिए। शादी का कार्ड छपने के बाद भी वह अब शादी के लिए आनाकानी कर रहा है। ऐसे में युवती के पिता ने परेशान होकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।