दुःखद: बीएलओ ड्यूटी से लौट रहे शिक्षामित्र की सड़क हादसे में मौत

राठ (हमीरपुर)। बीएलओ ड्यूटी से लौट रहे शिक्षामित्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा गुरुवार देर रात हुआ।


मझगवां थाने के कोठा निवासी अनिल (40) गांव में शिक्षा मित्र थे। गुरुवार को बीएलओ की ड्यूटी कर गांव से वापस आवास राठ जा रहे थे। नौरंगा गांव के पास किसान द्वारा सिंचाई के लिए सड़क पर डाले गए पाइप से बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में अनिल गंभीर रूप से घायल हुए। परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शिक्षामित्र की मौत पर पत्नी ऊषा, पुत्र आयुष व अनुज का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के भाई विनय राजपूत प्राथमिक शिक्षक संघ के राठ ब्लॉक अध्यक्ष हैं।