TGT- PGT शिक्षक भर्ती में अधियाचन के लिए जल्द पोर्टल खोलने का आश्वासन


प्रयागराज । प्रतियोगी मोर्चा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उपसचिव से मिलकर वार्ता की। प्रतियोगी मोर्चा का दावा है कि टीजीटी-पीजीटी के 27 हजार पदों की जल्द भर्ती विज्ञापन जारी करने की मांग पर उपसचिव ने आश्वासन दिया है कि चयन बोर्ड इस मुद्दे को लेकर गंभीर है। नए अधियाचन के लिए बहुत जल्द पोर्टल का खोला जाएगा। ताकि जल्द से जल्द विज्ञापन जारी किया जा सके।


प्रतियोगी मोर्चा के अध्यक्ष विक्की खान ने बताया कि विज्ञापन वर्ष 2016 व 2021 की प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों के बारे उपसचिव ने बताया कि चयन बोर्ड की बैठक में निर्णय किया जाएगा।