हाथरस : आने वाले दिनों में बेसिक के स्कूलों में सफाई कर्मी सह चौकीदारों की तैनाती हो सकती है। इसे लेकर शासन स्तर से स्कूलों में तैनात समूह घ व अन्य अंशकालिक कर्मचारियों का ब्यौरा मांगा गया है। जिसके लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में सफाई व सुरक्षा के लिए सफाई कर्मचारी कम चौकीदार की व्यवस्था शासन स्तर से किए जाने की पहल शुरू हो गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय लखनऊ से एक पत्र जारी हुआ है।
जिसमें स्वच्छकार, चौकीदार, सफाई कर्मी सह चौकीदार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बारे में ब्यौरा मांगा गया है। इस सूचना को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं
.