04 December 2021

शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही: छात्र के खाते में 1100 की जगह पहुंचे 11 रुपए, अभिभावक हुए हैरान


शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही: छात्र के खाते में 1100 की जगह पहुंचे 11 रुपए, अभिभावक हुए हैरान 


 शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही: छात्र के खाते में 1100 की जगह पहुंचे 11 रुपए, अभिभावक हुए हैरान 
दरअसल मामला जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के हयात नगर का है. यहां पर सियाराम का बेटा आलोक कक्षा छह में पढ़ता है। छात्र को स्कूल के शििक्षकों ने बताया कि उसके खाते में यूनीफार्म की धनराशि पहुंच गई है.जब उसने अपने पिता को बताया तो उन्होंने खाता चेकिंग किया। खाते में सिर्फ 11 रूपये ही पहुंचे थे. वो ये देखकर हैरान रह गए. वह तुरन्त स्कूल की प्रिसिंपल के पास पहुुंचे और उन्हें बताया कि उनके बेटे के खाते में सिर्फ 11 रूपये पहुंचे हैं. 



इस पर प्रिंसिपल ने उन्हें अश्वासन दिया कि मामले को शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर शेष धनराशि भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए उनसे बैंक स्टेटमेंट की स्लिप मांगी गई है लेकिन अभी तक उन्होंने स्लिप उपलब्ध नहींं कराई है।