शिक्षिका ने कक्षा पांच के छात्र को डण्डे से पीटा, एबीएसए ने की जांच शुरू


निगोहां। संवाददाता


निगोहां के राती प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका पर कक्षा पांच के छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया गया है। छात्र के अभिभावकों की शिकायत पर एबीएसए ने जांच शुरू कर दी है। छात्र के पिता ने इस मामले में सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है।
राती गांव निवासी किसान शम्भू ने बताया उनका 11 साल का बेटा सौरभ गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र है। बुधवार को विद्यालय की शिक्षिका ने उनके बेटे की मामूली बात पर डंडे से पिटाई कर दी। चोट इतनी गंभीर लगी है कि बेटे का हाथ काम नहीं कर रहा है। आरोपी शिक्षिका ने अभिभावक की शिकायत पर कहा कि दो बच्चे लड़ रहे थे, जिस पर उन्होंने सौरभ को फटकारा था। एबीएसए मनीष सिंह ने बताया पूरा मामला उनकी जानकारी में आया है। जांच की जा रही है। अध्यापिका के बयान दर्ज करने के बाद विद्यालय भी जाकर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पिता शंभूनाथ ने कहा कि आरोपी शिक्षिका बेटे को इलाज कराने के लिए ले गईं थीं लेकिन एक्सरे कराने के बाद घर छोड़ गई। दो दिन बाद भी नहीं बताया कि एक्सरे की क्या रिपोर्ट आयी हैं। प्रधानाचार्या का कहना है कि आरोपी शिक्षिका की पूर्व में कई बार शिकायतें आयी हैं। जांच हो रही है।