42 शिक्षकों को नोटिस, स्पष्टीकरण मांगा, बीएसए के निरीक्षण में बड़ी कार्यवाही

फर्रुखाबाद। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालजी यादव ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 42 शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। इसमें शिक्षामित्र व अनुदेशक भी शामिल हैं। इन सभी को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए गए हैं।


नवंबर में जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर प्रेरणा पोर्टल पर रिपोर्ट अपलोड की थी। इसमें आठ प्रधानाध्यापक, 17 सहायक अध्यापक, 10 शिक्षामित्र और सात अनुदेशक गैर हाजिर मिले थे। (संवाद)