जिले के 36 मा० प्रधानाचार्यों के खिलाफ नोटिस, जानिए क्यों हुआ ऐसा

मऊ। नौवीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षा के अंकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करने की निर्धारित तिथि बीतने के बाद भी डाटा अपलोड न करने वाले विद्यालयों के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के खिलाफ जिला विद्यालय निरीक्षक ने कड़ा रुख अख्तियार किया है।



यूपी बोर्ड परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेंद्र प्रसाद ने 36 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को चार दिनों के भीतर अंक अपलोड न करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी जारी की है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि चार दिनों के भीतर परीक्षा के अंक अपलोड न करने पर प्रधानाचार्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।