गणित के मामूली सवालों में उलझी सहायक अध्यापिका

बहराइच। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, देवीपाटन मंडल ने नगर के बेसिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवनों की स्थिति व शैक्षणिक क्रिया-कलापों का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस लाइन स्थित प्राथमिक विद्यालय में उन्होंने गणित के सवाल भी पूछे जिसका जवाब शिक्षिका नहीं दे सकीं। सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक देवीपाटन मंडल विनय मोहन द्वारा नगर क्षेत्र के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया।


उन्होंने संविलियन विद्यालय पुलिस लाइन प्रथम व द्वितीय एवं प्राथमिक विद्यालय, ढपालीपुरवा का निरीक्षण किया। यहां सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। पुलिस लाइन द्वितीय में जर्जर भवन को गिराने का कार्य अपूर्ण पाया गया। बच्चों से पठन-पाठन की जानकारी करने पर पाया गया कि कक्षा तीन के बच्चों को हिंदी पढ़नी नहीं आती। वहीं, विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका से गणित के सवाल पूछे जाने पर वह सही जवाब नहीं दे सहीं जिस पर उन्होंने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर शिक्षा अधिकारी को डीबीटी कार्य शीघ्र कराने के आदेश दिए ताकि अभिभावकों को ड्रेस का पैसा सही समय पर मिल सके। निरीक्षण के दौरान सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी भी मौजूद रहे।