शिक्षक भर्ती का संशोधित हो रिजल्ट


प्रयागराज। 69,000 शिक्षक भर्ती परीक्षा की संशोधित उत्तर कुंजी जारी करने की मांग को लेकर दूसरे बृहस्पतिवार को भी सैकड़ों अभ्यर्थी डटे रहे। प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी नारेबाजी करते रहे। अभ्यर्थियों ने कहा कि अब आश्वासन नहीं संशोधित परिणाम जारी करने के बाद ही हटेंगे। दोपहर में सचिव और अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से बात की और आश्वासन दिया कि शुक्रवार को मीटिंग हैं। पूरी उम्मीद है कि इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।





69 हजार शिक्षक भर्ती की उत्तरकुंजी में एक प्रश्न का उत्तर गलत था। एक नंबर से चयन से वंचित रह 
गए अभ्यर्थी मामले को लेकर कोर्ट में चले गए। कोर्ट के आदेश के तीन माह बाद भी संशोधित परिणाम जारी नहीं किया। लगभग एक पखवारा पूर्व नए सचिव के आने के बाद अभ्यर्थियों ने पीएनपी पर प्रदर्शन कर अपनी मांग रखी। सचिव ने 15 दिन का समय मांगा था। समय सीमा खत्म होने के बाद एक बार फिर से अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए हैं।