बड़हलगंज। ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दी गई है।
बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित बैठक में जिम्मेदारों को दिशा-निर्देश दिया गया। शिक्षा समिति के अध्यक्ष, ग्राम प्रधान तथा प्रधानाध्यापकों की संयुक्त कार्यशाला में खंड विकास अधिकारी सुरेश मौर्य ने कहा कि प्रधान विद्यालय का कायाकल्प करें और प्रधानाध्यापक शैक्षणिक माहौल बनाये। तभी शिक्षा की लौ आगे बढ़ेगी। कार्यशाला में एआरपी सदाशिव मिश्र, राकेश यादव, अतुल पांडेय, शशिकला त्रिपाठी, अभय राय ने संबोधित किया। इस दौरान पटना, कुल्दवाबारी, फड़सार व बुढ़नपुरा के ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया। मौके पर बैरिस्टर यादव, आलोक कुमार राय, अंबिकेश निगम, राहुल श्रीवास्तव, विवेकानंद, विपुल राय, आफताब आलम, मंगल सिंह रहे।