प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला शुक्रवार से शुरू से हो रही है। प्रयाग संगीत समिति में होने वाली इस कार्यशाला में शैक्षिक गतिविधियों, टीएलएम मेला, प्रस्तुतीकरण आदि से के बारे में जानकारी दी जाएगी।
बीएसए ने इस बाबत सैदाबाद, हंडिया, कोरांव के खंड शिक्षा अधिकारियों को छोड़कर सभी को निर्देश दिया है कि जिन शिक्षकों को कार्यशाला में शामिल होना है, उन्हें इसकी जानकारी तत्काल दें। साथ ही इसकी तैयारी के लिए भी दो दिन का समय दिया है। बीएसए ने बताया कि यह दो दिन की राज्य स्तरीय कार्यशाला है, इसमें जिले के 50 शिक्षक शामिल होंगे।