प्रयागराज बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से जिला स्तर और विकासखंड स्तर के कार्यालयों में संबद्ध शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के संबंध में जानकारी मांगी है। सभी बीएसए को यह सूचना परिषद के ईमेल आईडी पर दो दिन के भीतर भेजनी है।
यह सूचना शासन से मांगी गई है। इसमें शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के नाम, पद नाम, कार्यरत विद्यालय का नाम, कार्यालय का नाम जहां संबद्ध किया गया है, आदेश संख्या जिससे संबद्ध किया गया है, यह जानकारी देनी है।