69000 भर्ती के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर पीड़ितों से बोले राहुल, जब भाजपा वोट मांगने आए तो यह याद रखना


नई दिल्ली। लखनऊ में सहायक शिक्षक भर्ती मामले में अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा है। सांसद राहुल गांधी ने इस लाठीचार्ज का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि रोजगार मांगने वालों को यूपी सरकार ने लाठियां दीं, जब भाजपा वोट मांगने आए तो यह याद रखना।


वहीं, पिछले कुछ दिनों से अपनी ही सरकार के खिलाफ बागी रुख अख्तियार किए हुए भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है। इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता? आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं। गौरतलब है कि राज्य में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में अभ्यर्थी अनियमितता का आरोप लगाकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ में विरोध जताने के लिए कैंडल मार्च निकालने लोग पहुंचे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया