:डीएलएड (बीटीसी) के विभिन्न सत्रों की परीक्षाएं 25 अप्रैल से 11 मई तक चलेंगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सभी डायट प्राचार्यों को पत्र लिखकर केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। डीएलएड (बीटीसी) द्वितीय सेमेस्टर 25 से 27 अप्रैल, तृतीय सेमेस्टर 28 व 29 अप्रैल और दो मई, चतुर्थ सेमेस्टर चार से छह मई और प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं नौ से 11 मई तक होंगी।