पुलिस भर्ती बोर्ड की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने शुक्रवार को गोपनीय, लिपिक व लेखा में उप निरीक्षक व सहायक उप निरीक्षक के 1329 पदों पर भर्ती के लिए कराई गई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। 



परीक्षा में कुल 38,686 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 5080 अभ्यर्थियों को अभिलेखों की जांच एवं शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। बुलाए जाने वाले अभ्यर्थियों के कटआफ अंक वेबसाइट पर दे दिए गए हैं। लिखित परीक्षा चार व पांच दिसंबर को कराई गई थी।