ड्रेस न पहनने पर शिक्षक पर छात्र की पिटाई का आरोप, दी तहरीर

महराजगंज नगर के एक विद्यालय में कक्षा आठ में पढ़ रहे छात्र ने विद्यालय के एक शिक्षक पर पिटाई का आरोप लगाया है। उसने सदर कोतवाली में शिक्षक के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्रवाई को माग की है।



पटेल नगर में रहने वाले छात्र ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में लिखा है कि वह शुक्रवार को विद्यालय में  ड्रेस पहन कर नहीं गया था। जिस पर विद्यालय के एक शिक्षक ने उसे । पोट दिया। यही नहीं उनकी तरफ से अंकपत्र न देने तथा चरित्र प्रमाणपत्र  में आचारण खराब लिखने की धमकी भी दी जा रही है। मामले में दोषी शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाए। सदर कोतवाल रवि राय ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर आवश्यक कारवाई को जाएगी।