अनुपस्थित कक्ष निरीक्षकों का मांगा डाटा, ड्यूटी में लगे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप

 

ड्यूटी में लगे परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप 
सगड़ी। यूपी बोर्ड परीक्षा में परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों की कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगाई गई है।
अजमतगढ़ ब्लॉक के लगभग 40 परिषदीय विद्यालयों के सभी अध्यापकों की ऑनलाइन ड्यूटी बोर्ड की परीक्षा में लगा दी गई है। | परिषदीय परीक्षा संपन्न कराने के चलते अधिकांश अध्यापक ड्यूटी पर नहीं गए थे।


जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित ऐसे शिक्षकों का विवरण ऑनलाइन
उपलब्ध कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापको निर्देश दिया है। केंद्र व्यवस्थापक ड्यूटी में लगे शिक्षकों पर दबाव बना रहे हैं।
अजमतगढ़ ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में कुल 690 शिक्षक कार्यरत हैं। जिसमें 600 के लगभग शिक्षकों की माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगा दी गई है। कंपोजिट विद्यालय पिपरी, कंपोजिट विद्यालय चौको खुर्द, कंपोजिट विद्यालय धनडुला कंपोजिट विद्यालय कांख भार प्राथमिक विद्यालय घावरा, प्राथमिक विद्यालय लुबुई प्राथमिक विद्यालय महुलिया सहित 40 विद्यालय ऐसे हैं
जिनके शिक्षकों को बोर्ड परीक्षा में लगा दी गई है। 25 मार्च से कई विद्यालयों में ताले लटके है। जबकि परिषदीय विद्यालयों की भी परीक्षा चल रही है।
परीक्षा को संचालित करने के लिए बहुत से अध्यापक बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए। अब उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा डाटा मांगा जा रहा है। जिससे शिक्षक काफी परेशान हैं खंड शिक्षा अधिकारी दीनानाथ साहनी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सभी शिक्षकों की सूची मांगी गई थी। जिसकी प्रेषित कर दी गई।