बीईओ की निरीक्षण रिपोर्ट के बाद अध्यापकों और शिक्षामित्रों का वेतन रोकने की संस्तुति

जलालाबाद। खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह द्वारा भेजी गई निरीक्षण रिपोर्ट के बाद बीएसए ने कई शिक्षकों का एक माह व अन्य का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।





बीईओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय कटीठली कटीली

संविलियन विद्यालय जिगनेरा, प्राथमिक विद्यालय हारगुरैया, प्राथमिक विद्यालय थाथरमई, विद्यालय कोलापुर खुर्द, संविलियन विद्यालय नगला हल, प्राथमिक विद्यालय गुरदासपुर के निरीक्षण में अध्यापक और शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए थे। अध्यापको और शिक्षामित्र का वेतन रोकने को संस्तुति की गई है है।