02 April 2022

बेसिक में परस्पर स्थानांतरण भी, तबादला नीति के मुताबिक ऑनलाइन होगी कार्यवाही


लखनऊ। बेसिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले ग्रीष्मावकाश में करने की तैयारी है। इस दौरान शिक्षकों के परस्पर तबादले भी किए जाएंगे। परिषदीय स्कूलों में 2020 के बाद से सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादले नहीं हुए हैं। 



2021 में प्रस्तावित परस्पर तबादले भी नहीं हो सके। शिक्षकों की ओर से लगातार अंतर्जनपदीय और परस्पर तबादलों की मांग की जा रही है। शिक्षक संगठन भी विभाग पर तबादले को लेकर दबाव बना रहे हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक उच्चस्तर से मिले निर्देश के बाद महकमे में अंतर्जनपदीय तबादले की कवायद शुरू की गई है। तबादले स्थानांतरण नीति के अनुसार ऑनलाइन ही किए जाएंगे।


परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के तबादलों की जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। स्थानांतरण का मामला लंबित नहीं रखा जाएगा। - संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री