दो साल बाद शिक्षकों के अंतर जिला तबादले की तैयारी


लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। सरकार करीब दो साल बाद सहायक अध्यापकों के अंतर जिला तबादले करने की तैयारियों में जुटी है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन ही होगी।




 बेसिक शिक्षा विभाग सरकार की तबादला नीति का इंतजार कर रहा है। परिषदीय शिक्षकों का आनलाइन तबादला इधर दो वर्ष से नहीं हो सका है। हाईकोर्ट का आदेश है कि बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित न हो इसलिए तबादला आदि छुट्टियों में किए जाएं। ऐसे में इस बार ग्रीष्मावकाश में शिक्षकों को मनचाहे जिले में भेजने की योजना बन रही है। इसी के साथ सहायक अध्यापकों के परस्पर तबादले भी किए जाएंगे।