शत-प्रतिशत नामांकन पर शिक्षक सम्मानित तथा प्रथम आने वाले बच्चों को किया पुरस्कृत


इटावा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को स्कूल चलो अभियान का ऑनलाइन शुभारंभ कर दिया। बढ़पुरा ब्लाक के देशरमक गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन सुनाया गया। कार्यक्रम में शत प्रतिशत नामांकन कराने वाले शिक्षकों को सम्मानित और कक्षाओं में प्रथम आने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।



कार्यक्रम में भाजपा विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि सभी अभिभावक और अध्यापक अभियान को सफल बनाने का संकल्प लें। घर-घर दस्तक देकर 30 अप्रैल तक प्रत्येक बच्चे का स्कूल में नामांकन कराना सुनिश्चित करें। विधायक और जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने गांव के कंपोजिट विद्यालय के कक्षा एक से आठ तक की कथाओं में प्रथम स्थान पाने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। बच्चों को बैग, पाठ्य सामग्री भी दी गई। कार्यक्रम में सर्वाधिक नामांकन कराने पर कंपोजिट विद्यालय बढ़पुरा के प्रधानाध्यापक सईद, सकरौली की बौना सिंह सेंगर, सुखाताल के रमेश चंद्र राजपूत को भी सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार शिक्षण के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। बच्चे पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे इस उद्देश्य से अध्यापक शिक्षा दें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) उमानाथ ने कहा कि जिन विद्यालयों में नामांकन कम हुए हैं, वहां के शिक्षक डोर टू डोर सर्वे कर शत प्रतिशत नामांकन कराएं। कोई भी बच्चा छूटने न पाए। सीडीओ संतोष कुमार राय भी मौजूद रहे।