बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल, देखें


सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में बीएसए दीवान सिंह से मिला। जिलामंत्री दिनेश उपाध्याय ने वार्ता में बताया कि जनपद में भीषण गर्मी पड़ रही है। तापमान लगभग 42 डिग्री पहुंच गया है। छोटे छोटे बच्चे दोपहर से दो बजे विद्यालय से घर जाते समय लू के थपेड़ों से बीमार पड़ जा रहे हैं।
दोपहर 12 बजे के बाद कक्षा- कक्षों की छत तपती है। कमरों में बैठना मुश्किल हो जाता है । इस समय तापमान 40 डिग्री से अधिक रह रहा है। ऐसे में दो बजे तक विद्यालय का संचालन उचित नहीं है। इस लिए विद्यालय का समय सुबह सात बजे से 11 बजे तक करने की मांग संगठन ने की है। जिला उपाध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि संगठन ने वरिष्ठता सूची का प्रकाशन, प्रोन्नत वेतनमान, अवशेष चयन वेतनमान आदि विन्दुओं पर बीएसए से वार्ता की है। यहां पर कोषाध्यक्ष राम आशीष मौर्य, दीपेंद्र सिंह, रीतेश तिवारी रहे।