बच्चों के खाने के सामान को छिपाने के आरोपी बेसिक के दो कर्मचारी निलंबित

हाथरस

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। दोनों कर्मचारियों पर मनमानी करने और स्कूल चलो अभियान के कार्यक्रम में सहयोग न करने और बच्चों के खान-पान के सामान को छुपाकर ले जाने का आरोप लगाया गया है।



महेशचंद्र देशमुख चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मुख्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय वाद नगला अठवरिया के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लक्ष्मण कुमार यादव के खिलाफ बीएसए ने निलंबन की कार्रवाई की है।

दोनों कर्मचारियों पर चार अप्रैल को स्कूल चलो अभियान में सहयोग न करने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने, वितरण के लिए आई बच्चों की खानपान की सामग्री को छिपाकर ले जाने, कार्यालय में देर से आने, बिना सूचना के अनुपस्थित रहने जैसे आरोप हैं। इन दोनों के खिलाफ बीएसए शाहीन ने निलंबन की कार्रवाई की है। निलंबन अवधि में महेशचंद्र देशमुख और लक्ष्मण कुमार यादव को बीआरसी हाथरस से संबद्ध किया गया है।